Satyarth Prakash Swadhyay Shivir

05 Jun 2016
India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा एवं गुरुकुल पौंधा देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में 30 मई से 2 जून 2016 तक सत्यार्थ प्रकाश स्वाध्याय शिविर सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। सत्यार्थ प्रकाश स्वाध्याय आर्य जगत के सुप्रसिह् विद्वान डॉ. सोमदेव शास्त्री, (मुम्बई) ने सरल भाव से समझाते हुए किया। बाद के दो दिन डॉ. रघुबीर वेदालंकार जी ने स्वाध्याय कराया। शिविर में 70 शिविरार्थियों ने भाग लिया जिसमें दिल्ली के 33 शिविरार्थी शामिल थे।

शिविर में आर्य समाज विकास नगर से प्रधान श्री दयानन्द त्यागी, आर्य समाज नजफगढ़ से श्री राम किशन, आर्य समाज मदनपुर खादर से श्री महेन्द्र सिंह, आर्य समाज सी-3 जनकपुरी से श्री ओम पाल, आर्य समाज सागरपुर से श्री गया प्रसाद वैद्य अपने-अपने क्षेत्र के अनेकों साथियों के साथ शिविर में पधारे। इनके अतिरिक्त बिजनौर, फैजाबाद, लखनऊ, सहारनपुर, हरिद्वार, फिरोजाबाद, बीकानेर, बरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, देहरादून, शाहजहांपुर, रेवाड़ी, रुढ़की, गुड़गांव, मथुरा, अलवर, सोनीपत, अलीगढ़, भिवानी, फरीदाबाद आदि स्थानों के आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ. सोम वेद शास्त्री ने स्वाध्याय में बताया कि ‘सत्यार्थ प्रकाश में महर्षि दयानन्द जी ने 377 ग्रन्थों के प्रमाण दिये हैं तथा इसमें सिर्फ असत्य बातों का खन्डन किया गया है। जहां-जहां अनुभूमिका लिखी गयी है उन्हें अवश्य पढ़ना चाहिए।’

आचार्य धनञजय शास्त्री जी ने सत्यार्थ प्रकाश पर सविस्तार अपने विचार प्रकट किये। स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी के नेतृत्व में गुरुकुल पौंधा के ब्र२चारियों ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।

-सुखबीर सिंह, मन्त्री

Inauguration of Arya Veer Dal National Training Camp 2016

Sanskrit Sambhashan Shivir