Sanskrit Sambhashan Shivir

14 Jun 2016
India
संसकृत शिकषक संघ

संस्कृत सम्भाषण शिविर के नवम दिवस के अवसर पर राजधानी पब्लिक स्कूल विकास नगर हस्तसाल में शिविर के प्रतिभागियों ने अग्निहोत्र ( हवन) किया।श्री सुखवीर सिंह ,श्री अनिल शास्त्री,श्री उमेश त्यागी,श्री रघुवीर ,डॉ शंकरदत्त पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

 à¤›à¤¾à¤¤à¥à¤°à¥‹à¤‚ ने वैदिक मन्त्रों का पाठ सीखा व यज्ञ की प्रक्रिया को समझा।पितृयज्ञ का तात्पर्य अपने माता पिता व गुरुजनों,बुजुर्गों की सेवा,आदर व आज्ञापालन बताया।अतिथि सत्कार अतिथियज व समस्त प्राणियों से प्रेम व उनके परिपालन के लिए सहायता करना ,उन्हें जल व भोजन देना बलिवैश्वदेव यज्ञ होता है।
 à¤¯à¤¹ सम्भाषण कला के अतिरिक्त शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व आज हवन किया गया व वैदिक सन्देश दिया गया।
संस्कृत शिक्षिका मैत्रेयी बनर्जी ने सभी प्रतिभागियों को कदलीफल का वितरण किया ।

Arya Veer Dal National Training Camp 2016

Bhavya Rashtriya Shivir - 2016