Paryavaran Shuddhi Yajya

05 Jun 2017
India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली की समस्त आर्य समाजों के सहयोग से दिल्ली में अनेक सार्वजनिक स्थलों पर पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। दिल्ली की अधिकांश आर्य समाजों ने अपने-अपने भवनों से बाहर निकलकर प्रर्यावरण शुद्धि लिए यज्ञ, प्रवचन एवं भजनसंध्या का आयोजन किया। सभा प्रधान श्री धर्मपाल आर्य ने दिल्ली की सभी आर्य समाजों, शिक्षण संस्थाओं एवं सहयोगी प्रतिष्ठानों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यदि ‘इसी प्रकार सभी आर्यजन एक जुट होकर नियमित पर्यावरण शुद्धि यज्ञ करते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब विश्व के वातावरण में प्राण वायु का भरपूर मात्रा में संचार होगा।’ सभा महामंत्री श्री विनय आर्य ने समस्त आर्य समाजों के पदाधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं एवं यज्ञ संयोजकों का धन्यवाद किया जिन्होंने यज्ञ व्यवस्थाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी इसके प्रचार-प्रसार में अपना भरपूर सहयोग दिया। सभा के इस महाकार्य में आर्ष साहित्य प्रचार ट्रस्ट एवं एम.डी. एच की ओर से पर्यावरण शुद्धि यज्ञ के बैनर एवं पत्रक उपलब्ध करवाए गए।

Ek Roop Yajya Prashikshan Shivir

Swadhyay Shivir