Medicinal Brew for protection from Swine Flu

25 Aug 2017
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

आर्य समाज कोटा एवं संत कंवरराम धर्मशाला एवं पतंजलि योग समिति कोटा के संयुक्त तत्त्वावधान में गुमानपुरा स्थित संत कंवर राम सिंधी धर्मशाला परिसर में श्री अर्जुन देव चड्ढ़ा, आर्य समाज प्रधान श्री श्योराज वशिष्ठ, पतंजलि के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा की निगरानी में कोटा में फैल रहे डेंगू व स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक औषधीय काढ़ा वितरित किया गया।

धर्मशाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री गिरधारी पंजवानी ने बताया कि उक्त औषधीय काढ़ा कोटा में बढ़ रहे डेंगू और स्वाइन फ्लू के बढ़ रहे प्रकोप से लोग बुरी तरह भयभीत हैं इसी को देखते हुए ये औषधीय काढ़ा महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को पिलाया गया। प्रातः11 बजे से सायंकाल तक लगभग 2785 लोगों को यह काढ़ा वितरित किया गया।

 

-अर्जुन देव चड्ढ़ा

 

Sahyog Scheme was launched in Bamaniya

Safety band to tie to President Shri Ramnath Kovind and PM Mr. Narendra Modi