Parivarik Yagya Prashikshan Shivir

15 Aug 2017
India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्त्वावधान में संचालित घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में श्रृंखलाबद्ध आयोजित पारिवारिक यज्ञ प्रशिक्षण शिविर आर्य समाज प्रीत विहार में  à¤¦à¤¿à¤¨à¤¾à¤‚क 13 से 15 अगस्त 2017 के मध्य आयोजित किया गया।
 
शिविर में अनेक आर्य समाजी एवं गैर आर्य समाजी व्यक्तियों ने यज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त किया। आर्य समाज प्रधान श्री सुरेन्द्र रैली जी ने कहा  à¤•à¤¿ ‘‘पर्यावरण शुद्धि केवल यज्ञ से ही हो सकती है। पर्यावरण शुद्धि के लिए वैज्ञानिकों ने भी यज्ञ को प्रमाणित किया है। यज्ञ प्रशिक्षणों में जो शोध हुए हैं उनका विस्तार पूर्वक वर्णन आर्य बन्धुओं को दिया जा रहा है।
 
वर्तमान में  à¤¯à¤œà¥à¤ž पाप और पुण्य के नाम से किए जा रहे हैं उस भ्रांति को दूर करते हुए यज्ञ से वायु मण्डल में जो शुद्धता आएगी वह सारे मानव जाति के लिए लाभ दायक है। यदि विधिवत् तरीके से यज्ञ किया जाए जैसे जब अग्नि पूर्ण रूप से प्रज्ज्वलित हो जाए तभी उसमें उचित मात्रा में सामग्री आदि डालनी चाहिए तब तो पुण्य ही पुण्य है लेकिन यदि अग्नि मंद होगी और सामग्री की मात्रा ज्यादा होगी या सामग्री शुद्ध नहीं होगी तो पाप ही पाप  à¤¹à¥ˆà¥¤ अपनी वाणी को विराम देते हुए श्री सुरेन्द्र रैली जी ने कहा कि दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा ने घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना संचालित करके मानव जाति के लिए बहुत बड़ा पुण्य का कार्य किया है जिससे प्राणि मात्र तो लाभान्वित होंगे ही साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में भी बहुत बड़ा योगदान मिलेगा। यज्ञ से होने वाले लाभों की जानकारी सिर्फ आर्य समाजियों तक ही सीमित न रखते हुए समस्त मानव जाति में इसका प्रचार-प्रसार करना होगा तभी हम ‘स्वच्छ भारत’ का सपना साकार कर सकेंगे। दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य ने यज्ञ के वैज्ञानिक अनुसंधानों से प्राप्त परिणामों को प्रोजेक्टर पर दिखाकर सभी महानुभावों को यज्ञ से पर्यावरण पर होने वाले प्रभावों को दर्शाया।   
 
शिविर को सफल बनाने में आर्य समाज प्रीत विहार के प्रधान श्री सुरेन्द्र रैली, आर्य वीर दल के शिक्षक श्री प्रेम आर्य, श्री सुनहरी लाल यादव, श्री संदीप आर्य, आचार्य सत्य प्रकाश आर्य ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
 
-सतीश चढ्ढा, संयोजक

71st Independence day

Ved Prachar Samaroh