Departure of delegation to Myanmar IAMS 2017

04 Oct 2017
Delhi, India
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन म्यांमा में 6 से 8 अक्टूबर तक होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, समेत सम्पूर्ण भारत से और विश्व के 32 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने म्यांमा पहुंच रहे हैं।

सम्मेलन में वैदिक धर्म महर्षि दयानंद सरस्वती के बताए वेद मार्ग पर चलने पर विचार-विमर्श होगा और विश्व में शांति के लिए मंथन होगा। सांस्कृतिक और धार्मिक रूप भारत से जुड़े इस देश में वैदिक धर्म प्रेमी स्वामी जी के सपने को पुनर्जीवित करने के लिए बड़े उत्साह और लग्न से म्यांमा पहुँच रहे हैं। 

Appeal from Prime minister and state government to save gurukul

Departure of Arya Delegation to Myanmar IAMS 2017