Know the true nature of God

13 Nov 2017
Rajasthan, India
आरय समाज रावतभाटा

कोटा/रावतभाटा, 13 नवम्बर। मनुष्य को परमात्मा के सच्चे स्वरूप को जानना चाहिए। सत्य स्वरूप के ज्ञान से हमारी उससे प्रीति बदलती चली जाती है। उक्त विचार आर्य विद्वान पंडित रामदेव षर्मा ने वैदिक सत्संग में व्यक्त किए।

आर्य समाज रावतभाटा में आयोजित सत्संग में उन्होनें कहा कि वेद एवं इसी सत्य स्वरूप का ज्ञान कराते हैं। स्वामी दयानंद ने भी अपने ग्रंथों में इस विषय पर चर्चा की है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्य समाज सभा के जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि आर्य समाज को अपने कार्यों को आमजन तक पहुंचाना चाहिए। वैदिक धर्म के सन्देश को सभी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।

कार्यक्रम में आर्य लेखक ओम प्रकाश ने कहा कि आर्य समाज के सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने के लिए दृश्य सामग्री उत्पन्न कराने के विभिन्न पोस्टरों का निर्माण किया जा रहा है।

इस अवसर पर आर्य समाज जिला सभा कोटा से रामचरण आर्य, वैदमित्र वैदिक, किशन आर्य, तथा आर्य समाज रावतभाटा के पदाधिकारी, सदस्य एवं आर्यजन उपस्थित थे।

 

Satyarth Prakash Sold in Public Places

Mahashay Dharmapal elected unanimously elected chief