Ek Roop Yagya Prashikshan Shivir

18 Nov 2017
India
आरय समाज कीरति नगर

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में संचालित घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों à¤®à¥‡à¤‚ श्रृंखलाबद्ध आयोजित पारिवारिक यज्ञ प्रशिक्षण शिविर आर्य समाज कीर्तिनगर, नई दिल्ली द्वारा आर्य वीर दल के वीरों व वीरांगनाओं हेतु दिनांक 16 से 19 नवम्बर को आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 90-100 सदस्यों ने यज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस शिविर में लगभग 60-65 आर्य वीर व लगभग 20-25 वीरांगनाओं ने बड़ी जिज्ञासा पूर्वक यज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर संयोजक के विचार से इन शिवरों में आये हुए बहुत सारे सदस्यों को यह यज्ञ बहुत ही सरलता पूर्वक लगा तथा यज्ञ में शुद्धता करने हेतु हर व्यक्ति को यह प्रयास करना चाहिए ऐसा प्रशिक्षणाथिर्यों ने महसूस किया। यज्ञ को सीखने के पश्चात् हम अपने घरों में परिवार के साथ बैठकर यज्ञ सम्पन्न कर सकते हैं इससे वायु मण्डल साफ होगा तथा हर जीव के लिए लाभदायक होगा। यज्ञ करने से कीटाणु मरते हैं तथा आसअड़ोस-पड़ोस में भी अच्छा लगेगा।

इस शिविर में 7 साल की इच्छा आर्या व 8 वर्षीय आर्यन आर्या ने भी जिद्द करके अग्नि प्रज्ज्वलित करने हेतु यज्ञ किया। शिविर को सफल बनाने में आर्य समाज कीर्तिनगर के अधिकारियों व आर्यवीर दल के शिक्षक श्री सुरेश आर्य, अधिष्ठाता श्री विट्टू आर्य, आयोजक सर्वश्री राजू आर्य, सुशील आर्य, रोशन आर्य, निरंजन आर्य, सुचित आर्य, मनीष आर्य, राजकुमार आर्य, नीरज आर्य, सागर आर्य, तथा अन्य आर्यवीरों ने पूरा योगदान दिया। यज्ञ ब्रह्मा आचार्य सत्य प्रकाश, यज्ञ सम्बन्धी पॉवरपॉइंट पर श्री सौरभ यादव व श्री संदीप आर्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया यज्ञ सम्बन्धी वैज्ञानिक जानकारी विस्तार से समझाने में तथा प्रशिक्षण में सभा महामंत्री श्री विनय आर्य का विशेष योगदान रहा।

- सतीश चढ्ढा, संयोजक

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav