64th Annual Adhiveshan

14 Jan 2018
India
आरय समाज गानधीधाम

आर्य समाज गांधीधाम (कच्छ गुजरात) का 64वां वार्षिक अधिवेशन 12 से 14 जनवरी को झंडा चौक में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रतिदिन बहन नन्दिता शास्त्री (पाणिनी कन्या महाविद्यालय वाराणसी) के ब्रह्मत्व में आत्मकल्याण महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ में स्थानीय व विभिन्न क्षेत्रों से आये 151 यजमानों ने यज्ञ लाभ प्राप्त किया। यज्ञोपरान्त अमेरिका निवासी सर्वश्री गिरीश खोसला, विश्रुत आर्य ने ओउम् ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। अमेरिका स्थित आर्य प्रतिनिधि सभा के संस्थापक व जीवनप्रभात के कुलपिता आर्य पथिक वानप्रस्थी श्री गरीश खोसला जी के 71वें जन्मदिन को सभी ने मिलकर बड़े धूमधाम से मनाया। आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका एवं सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली और आर्य समाज गांधीधाम ने संयुक्त रूप से शाल, मेमेंटो और पगड़ी से श्री गिरीश खोसलाजी और आर्य समाज गांधीधाम ने संयुक्त रूप से शाल, मेमेंटो ओर पगड़ी से श्री  à¤—िरीश खोसलाजी का अभिनन्दन किया। मुम्बइ के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री सुनील मानकटाला, श्री चन्द्र भूषण गिरोत्रा, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री सुरेश चन्द्र आर्य, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य, गुजरात प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री श्री हंसमुखभाई परमार (टंकारा), बुहद सौराष्ट्र आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री श्री रणजीत सिंह परमार (राजकोट),  à¤°à¤¾à¤œà¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤¨ अजमेर के पूर्व सांसद व आर्यसमाज गांधीधाम के संरक्षक श्री रासासिंह रावत विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे। गुजरात के राज्यमंत्री श्री वासणभाई आहिर ने आर्य समाज गांधीधाम के कार्यों को सराहा। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । अन्त में प्रधान वाचोनिधि आचार्य ने सभी आगन्तुकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में आभार व्यक्त किया।

- गुरुदत्त शर्मा, महामंत्री

New Delhi World Book Fair -2018

Prantiya Arya Mahasammelan