28th Arya Mahasammelan

22 Jul 2018
America
आरय परतिनिधि सभा अमेरिका

आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के तत्वाधान  à¤®à¥‡à¤‚ 15 से 22 जुलाई 2018 के बीच अटलांटा के पांच सितारा होटल में अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल डॉ. देवव्रत जी ने किया। दो सत्रों में तीन विषयों माता-पिता का संतान के निर्माण में योगदान, गृहदायित्व पर आचार्य आनन्द पुरुषार्थी जी ने अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्यान योग उपासना प्रशिक्षण से किया गया। सिनसिनाटी नगर जोकि अटलांटा से 725 किमी. व शिकागो से 463 किमी. दूर है वहां 10 अगस्त को एक परिवार में यज्ञ करवाने के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं से चर्चा कर आर्य समाज की स्थापना की गई।

प्राध्यापक डॉ. अरुण नागपाल जी को प्रधान, श्री रवि त्रिवेदी जी को मंत्री व श्री राघवेन्द्र जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अमेरिका सभा प्रधान श्री विश्रुत आर्य, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा मंत्री श्री प्रकाश आर्य एवं दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा महामंत्री श्री विनय आर्य जी से अधिकारियों की फोन पर चर्चा करवाई गई। सभी ने इस ऐतिहासिक कार्य हेतु हर्ष व्यक्त करते हुए हस सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया व अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

-आचार्य आनन्द पुरुषार्थी

 

28th Arya Mahasammelan

Manav Kalyan Mahayagya & Ved Katha