Maharshi Dayanand Nagar is preparing for welcome

08 Oct 2018
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

दिल्ली में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन की तैयारियां अन्तिम दौर में हैं। देश-विदेश से आने वाले लाखों आर्यजनों के लिए सम्मेलन स्थल – स्वर्ण जयन्ती पार्क, सै. 10, रोहिणी दिल्ली-110085 में महर्षि दयानन्द नगर निर्माण कार्य जोरों पर है। मुख्य पण्डाल, यज्ञशाला, प्रमुख संगठनों के कार्यालय, पुस्तक बाजार, पार्क, जन सुविधाएं, सड़कें, भोजनालय, आवासीय ब्लाक, मुख्य द्वारा, अतिथि आवास, पूर्ण कालिक यज्ञशाला, गौशाला, आदि सभी सुविधाओं से सुसज्जित महासम्मेलन स्थल में बनने वाला महर्षि दयानन्द नगर आप सभी के स्वागत के लिए सज रहा है। कार्यकर्ता दिन-रात लगकर इसके सौन्दर्य को निखारने का कार्य कर रहे हैं। पहले महासम्मेलनों से और अधिक सुन्दर, सुसज्जित, सुविधाओं से परिपूर्ण महर्षि दयानन्द नगर में कई द्वार बनाए गए हैं। महासम्मेलन में सपरिवार ईष्टमित्रों सहित पधारने के लिए आपका निमन्त्रण पत्र इसी अंक में नीचे पूर्ण विवरण, कार्यकर्मों, सुविधाओं, मुख्य आकर्षणों, सम्मेलनों के प्रमुख विषयों, विभिन्न हॉल में होने वाले कार्यकर्मों ही जानकारी, पहुंचने के मार्ग तथा अत्यावश्यक निर्देशों के साथ दिया जा रहा है। सम्मेलन में पधारने वाले प्रत्येक व्यक्ति से सानुरोध प्रार्थना/निवेदन एवं निर्देश है कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा सम्बन्धी दिक्कतों से बचने के लिए अपने आधार कार्ड/कोई भी पहचान पत्र की फोटोप्रति एवं मूल प्रति अवश्य ही साथ लेकर आएं। 

Human welfare and world peace unity Yagya

Invitation To Dr Harshvarshan