History created with 10000 HawanKunds

26 Oct 2018
Delhi, India
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा

भारत की पवित्र धरती पर विश्व के 32 देशों पधारे 10000 से अधिक याज्ञिकों ने एक|साथ सामूहिक यज्ञ करके एक अनूठा कीर्तिमान बनाया | आयु, लिंग, जाति, रंग, स्थान, भाषा, सम्पन्नता के भेद के बिना इन हजारों याज्ञिकों ने समस्त मानव जाति को घर घर यज्ञ - हर घर यज्ञ करने का सुंदर संदेश दिया | इस अवसर पर महाम्मेलन के स्वागताध्यक्ष महाशय धर्मपाल जी, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री सुरेशचंद्र आर्य व मंत्री श्री प्रकाश आर्य जी, योगगुरु स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी उपस्थित रहे| इस महायज्ञ के प्रणेता एवं ब्रह्मा श्री एम आर राजेश जी रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन दिल्ली सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी ने किया| मंत्रपाठ श्री विजयभूषण जी ने किया | कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री सतीश चड्ढा जी, श्री नीरज आर्य जी आदि महानुभावों ने गत 6 मास से अविरल परिश्रम किया | सभी ताम्बे के यज्ञकुण्डों की व्यवस्था महाशय धर्मपाल जी के पवित्र दान से हुई |


इस अद्भुत कार्यक्रम का वीडियो :
 

International Arya Mahasammelan 2018 concluded with Grand Success

MD Nagar Construction Work in full swing