132th Annual Function

02 Dec 2018
India
आरय समाज अडडा होशियारपर

  जालन्धर आर्य समाज अड्डा होशियारपुर का 132वां वार्षिक उत्सव 26 नवम्बर 2018 सोमवार से 2 दिसम्बर 2018 रविवार तक बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |  सोमवार 26 नवम्बर से स्वास्ति याग यज्ञ के द्वारा इस वार्षिक उत्सव का शुभारम्भ हुआ | यज्ञ के ब्रह्मा श्री सुरेश शास्त्री आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब थे | प्रातः 7:30 से 9:15 बजे तक यज्ञ, भजन वे प्रवचन हुए | रात्रिकालीन सभा में 8:00 से 9:00 बजे तक भजन वे प्रवचन हुये | श्री राजेश अमर प्रेमी जी के दोनों समय भजन तथा आचार्य देवराज जी कपूरथला तथा आचार्य सुरेश शास्त्री जी के प्रवचन होते रहे |

  मुख्य कार्यक्रम रविवार 2 दिसम्बर 2018 को प्रातः स्वास्ति याग यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ प्रारम्भ हुआ | श्री सोहन लाल सेठ तथा अन्य परिवारों ने यजमान बनकर यज्ञ को संपन्न किया | यज्ञ ब्रह्मा तथा अन्य विद्वानों ने सप्ताह भर बनने वाले सभी यजमान परिवारों को आशीर्वाद दिया | यज्ञ के पश्चात ध्वजारोहण किया गया | ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ | सर्वप्रथम श्री राजेश अमर प्रेमी जी के मधुर भजनों से कार्यक्रम शुरू हुआ | प्रभु भक्ति तथा देशभक्ति के भजनों के द्वारा 26-11 को शहीद हुये शहीदों को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की | आचार्य सुरेश शास्त्री तथा आचार्य देवराज जी कपूरथला ने अपने प्रवचनों के द्वारा आर्य समाज की उन्नति तथा गृहस्थ आश्रम को सुन्दर तथा श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दी | मंच का संचालन प्रिं. श्रवण भरद्वाज जी ने किया | आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री सोहन लाल श्रेष्ठ जी ने आये हुए सभी विद्वानों, अतिथियों का धन्यावाद किया | आर्य समाज के महामंत्री श्री रमेश कालड़ा, लभ्भु राम दोआबा सी. सै. स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया | शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तथा सभी ने ऋषि लंगर ग्रहण किया |

 

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav