Rishi Bodh Utsav

04 Mar 2019
India
आरय समाज बरनाला

आर्य समाज बरनाला द्वारा ऋषि दयानन्द बोधोत्सव दयानन्द केन्द्रीय विद्या मंदिर बरनाला में आयोजित किया गया प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डा. सूर्यकांत शोरी प्रधान आर्य समाज बरनाला तथा विशेष अतिथि भारत भूषण मैनन मंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब थे | प्रोग्राम का आरम्भ यग्य हवन द्वारा पुरोहित श्री राम जी ने वैदिक मंत्रों द्वारा करवाया | प्रोग्राम में श्री लाल बहादुर शास्त्री आर्य महिला कालेज, दयानन्द केन्द्रीय विद्या मंदिर, आर्य मॉडल स्कूल, गाँधी आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, गांधी आर्य हाई स्कूल बरनाला के विद्यार्थी, अध्यापक प्रबंधक समिति सदस्यों ने भाग लिया | प्रोग्राम में उनके द्वारा भजन, प्रवचन प्रस्तुत किए गए | प्रोग्राम को डा. सूर्यकान्त शोरी, भारत भूषण मैनन, सतीश सिंधवानी, राजकुमार सोबती, रंजना मैनन, अनिता मित्तल, राम चन्द्र आर्य, श्री राम शास्त्री ने सभी को संबोधित किया | सम्भोधित करते हुए प्रवक्ताओं ने ऋषि दयानन्द जी के जीवन, कृत्यों, आर्य समाज के नियमों वेदों पर प्रवचन, झूठे आडम्बरों का विरोध, सती प्रथा बाल विवाह तथा अन्य बुराइयों के विरुद्ध उनके कार्य, शुद्धिकरण अभियान, स्त्री शिक्षा तथा सत्य पर अपना जीवन न्यौछावर करने संबन्धी चर्चाएं की | पुलवामा के शहीद सैनिकों को याद करते हुए सभा द्वारा मौन रखा गया | प्रोग्रम में भारत मोदी, रामशरण दास गोयल, सूरजभान, वन्दना गोयल, रजनी बाला, अनीता सिंगल, कृष्ण कुमार, राजमहिन्द्र, सुमन जिन्दल, सुमन अग्रवाल तथा अन्य महानुभाव उपस्थित थे | मंच संचालन तिलक राम मंत्री आर्य समाज बरनाला द्वारा किया गया | प्रोग्राम प्रस्तुति छात्राओं को परितोषिक बांटे गए | शांति पाठ उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया | 

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav