Rishi Bodh Utsav

04 Mar 2019
India
आरय समाज भटिणडा

ऋषि बोध उत्सव के अवसर पर बठिंडा आर्य समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे लगभग 60-70 लोग उपस्थित हुए | प्रधान श्री अश्वनी मोंगा जी की अध्यक्षता में बठिंडा में पहली बार आर्य समाज द्वारा प्रभात फेरी निकली गई | पंडित शशिकांत शास्त्री जी द्वारा लगे गए आर्य समाज अमर रहे वेद की ज्योति जलती रहे के नारों से आसमान गुंजायमान हो उठा | मौसम खराब होने के बावजूद भी सभी सदस्यों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला | आर्य समाज के महामंत्री सुरेन्द्र गर्ग ने बताया कि अगले साल प्रभातफेरी 2 दिन निकली जाएगी सभी लोग आर्य समाज के झंडे उठाए हुए थे एवं गायत्री मन्त्र का जाप एवं महर्षि दयानन्द अमर रहे के नारे लगा रहे थे | इसके पश्चात् आर्य समाज चौक बठिण्डा के प्रांगण में ऋषि बोधोत्सव ओअर्व (शिवरात्रि) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | सर्व प्रथम पंडित शशिकान्त शास्त्री जी ने पावन वेद मंत्रों के साथ हवन यज्ञ संपन्न करवाया |

 

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav