Inauguration of Beautification Work

22 Feb 2020
Gujarat, India
Shri Maharshi Dayanand Saraswati Smarak Trust

गुजरात के टंकारा में महर्षि दयानंद सरस्वती जन्मस्थली में बोधोत्सव के शुभ अवसर पर एमडीएच के चेयरमैन पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी ने सोन्दर्यकरण शिला का उद्घाटन किया. महाशय धर्मपाल जी ने महर्षि दयानंद स्मारक ट्रस्ट टंकारा को 2 करोड़ की आर्थिक राशि प्रदान की. इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती जन्मस्थली विश्व स्तरीय स्तर पर बने. विश्वभर से लोग यहां आएं और उन्हें जानें. आचार्य जी की स्थली के सोन्दर्यकरण के लिए आर्थिक सहायता एवं हर प्रकार से सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया. साथ ही देशभर के आर्य समाजों से एकजुट होकर जन्मस्थली के लिए कार्य करने की अपील की, वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि राज्य सरकार जन्मस्थली के विकास के लिए पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वसत है. इस मौके पर सार्वदेशिक सभा के प्रधान सुरेश अग्रवाल जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य जी भी उपस्थित रहे.

 

 

Clothes Distributed between Tribals

Homage paid for Pulwama Martyrs