Juice for Policemen and public

30 May 2020
Rajasthan, India
आर्य समाज तिलक नगर कोटा

आर्य समाज कोटा के कार्यकर्ता कोरोना संकट के इस काल में नियमित रूप से अपने सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। ऐसे में उन्होंने तपती दोपहरी में लू से बचाव के लिए आम का शरबत व पन्ना बनाकर हाईवे से गुजर रहे राहगीरों व पुलिसकर्मियों को पिलाया। 
आर्य समाज राजस्थान के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से कोटा में आर्य कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं । अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ता विनोद सिंह कुशवाह, तुलसीराम प्रजापति, गौरव पालीवाल, श्याम कुशवाह, कमल महावर, धनराज डोडिया, जितेंद्र जैन, चंद्रप्रकाश गोचर और मुकेश वर्मा ने 30 मई को दोपहर में कच्चे आम केरी का शरबत बनाकर कैंपर में भरकर फोर लेन हाईवे स्थित पुलिस नाका चौकी पर ड्यूटी दे रहे कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों तथा वहां से गुजर रहे राहगीरों को पिलाया। 
 

Demand to ban sale of Tobacco products

Fed to 1200 migrant laborers who returned home