8500 masks distributed in Kota

30 May 2020
Rajasthan, India
आर्य समाज तिलक नगर कोटा

आर्य समाज कोटा के आर्य कार्यकर्ता पिछले दो माह से भी अधिक समय से नगर के अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार से जनकल्याणकारी सेवा के कार्य कर रहे हैं। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के आहृवान पर आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ता सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। कोरोना महामारी से बचाव में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए किशन आर्य हरियाणा के नेतृत्व में प्रताप नगर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और सब्जी खरीदारों को हैंड मेड मास्क वितरित किए। आर्य समाज अभी तक कोटा में 8500 मास्क वितरित कर चुका है। सभी मास्क आर्य कार्यकर्ता किशन आर्य के परिवार ने घर पर तैयार किए हैं। 

Fed to 1200 migrant laborers who returned home

Home Made Masks distributed to Juvenile home