Prayavaran Shodhak Mahayajya

05 Jun 2020
India
आर्य वीर दल बलरामपुर

उत्तर प्रदेश में आर्य समाज के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस पर 7 जून को आर्य वीर दल देवीपाटन परिमंडल कार्यालय ओम भवन बलरामपुर में तीन दिनों से चल रहे प्रदूषण नाशक महायज्ञ पर पूर्णाहुति दी गई। इस अवसर पर 33 जड़ी बूटियों और गाय के गोबर से बनी समिधा और गाय के घी से मिट्टी के हवन कुंड में मिट्टी की आचमनी, थाली और दीपक का प्रयोग करके यज्ञ किया गया। पूर्णाहुति के बाद कोरोना संकट काल में जनता की बढ़ चढ़कर सेवा करने वाले श्रावस्ती पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, बलरामपुर सदर के पूर्व विधायक धीरू सिंह, डीआईजी देवीपाटन मंडल डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र, जिला कारागार बलरामपुर के जेलर वीके राय, जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के डॉक्टर गिरधर चौहान एवं डॉक्टर श्याम प्रकाश यादव, बलरामपुर नगर पालिका के सफाई नायक जयपाल आर्य और प्रिंट मीडिया के दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा और दैनिक जागरण एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लाइव टुडे न्यूज़ चैनल, यूपी इंडिया लाइव टीवी और इंडिया टीवी बलरामपुर के ब्यूरो चीफ सहित कुल 33 कोरोना फाइटर्स को कोरोना कमांडो सम्मान पत्र और वैदिक साहित्य भेंट करके सम्मानित किया गया। इनमें से जो अतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे उन्हें आर्यवीर दल बलरामपुर की 16 सदस्यीय टीम ने उनके ऑफिस में जाकर सम्मानित किया। ज्ञात है कि इसके पूर्व लाकडाउन के दौरान आर्य वीर दल द्वारा ओम भवन में 21 दिनों तक कोरोना नाशक चतुर्वेद शतकम महायज्ञ और 11 दिनों तक महर्षि दयानंद ऋषि लंगर का कार्यक्रम भी चलाया, जिसमें तीन मोहल्लों के गरीब परिवारों के 700 सदस्यों को प्रतिदिन भोजन व भोजन सामग्री और वस्त्र आदि उनके घर दयानंद सेना के टोली नायक प्रतिदिन पहुंचाते थे। ऋषि लंगर में आर्य वीर दल ने पुलिस विभाग के 25, स्वास्थ्य विभाग के 11, मीडिया के 17, सफाई विभाग के 5 और नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 100 गरीब महिला व पुरुषों को धोती, साड़ी व सलवार सूट और साबुन, सेनिटाइजर आदि भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में पौधरोपण भी किया गया। 

 

 

Inauguration of Covid-19 facilities

Pryavaran Shuddhi Yajya and Tree Plantation