Manoj Duhan apologises for His Book

12 Jun 2020
Haryana, India
आरय परतिनिधि सभा हरयाणा

आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के लिए 12 जून का दिन ऐतिहासिक रहा। हरियाणा के आर्य समाजों के संगठन की विजय का प्रतीक है। आर्य समाज के सिद्धांतों का ज्ञान न होने के कारण विवादित पुस्तक -जाट समाज के पथ भ्रष्टक स्वामी दयानन्द सरस्वती के लेखक एडवोकेट मनोज दुहन ने लिखित माफीनामा सभा के पदाधिकारियों को‌ दिया। उन्होंने कहा कि पूर्ण ज्ञान नहीं होने के कारण उनकी ओर से ये पुस्तक लिखी गई थी। वे इस पुस्तक को इंटरनेट से भी डिलीट करेंगे। इसके साथ ही सभी पुस्तकों की बिक्री बंद होगी। लेखक ने आर्य समाज की सदस्यता भी ग्रहण करने का आश्वासन दिया। लेखक मनोज दुहन ने गुरुकुल इन्द्रप्रस्थ के आचार्य ऋषिपाल जी, परोपकारिणी सभा के श्री कन्हैयालाल, आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के मास्टर रामपाल और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री धर्मपाल आर्य जी की उपस्थिति में पुस्तक का प्रकाशन व बिक्री बंद करने की घोषणा की।

 

Arya Samaj deploys Ration kit Sewa Rath

Arya Samaj Celebrated Birth Anniversary of Ram prasad Bismil