Tribute for Galwan Valley Martyrs

22 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय समाज भीलवाड़ा

राजस्थान के आर्य समाज भीलवाड़ा और आर्य वीर दल ने 22 जून को गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। है। आर्य समाज के प्रधान विजय शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्य समाज के व्यवस्थापक मोहन लाल शर्मा ने कहा कि हम सभी आज यह संकल्प लें कि जब तक चीन हमारी सामरिक सीमाओं पर अतिक्रमण करना बंद नहीं करता तब तक हम चीन में बने सामान का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन भारतीय बाजार में अपना सामान और उत्पादों को उताकर हमसे मुनाफा कमाता है। उसके बाद हमारे देश की सीमा पर बार-बार उल्लंघन करता है। हमारे सैनिकों पर हमला करता है। भारत का अपमान करता है। ऐसे में चीन में बनी वस्तुओं का हमको हर हाल में बहिष्कार करना होगा। इसके बाद ही चीन सीमा पर ऐसी आक्रामक हरकतें करने से बाज आएगा। कार्यक्रम को रंजना सिंह चाहर, शंकर सिंह चैहान, शिव कुमार शास्त्री, हेमलता वर्मा, जितेंद्र पुरावत, बाल मुकुंद डिडवानिया आदि उपस्थित रहे।

 

First Arogya Vairagya Saubhagyodya Shivir

Arya Samaj Honours Corona Warriors