Arya Samaj Honors Corona Warriors

25 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

कोरोना महामारी के कालखंड में आर्य समाज विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के अनेक कार्य कर रहा है। आर्य समाज की शीर्ष संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से कोटा में आर्य कार्यकर्ता राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा के निर्देशन में सेवा, सहायता व सम्मान के कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं। 25 जून को भी राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी के निर्देशन में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उपप्रधान व आर्य समाज रावतभाटा के प्रधान नरदेव, मंत्री ओमप्रकाष प्रकाश आर्य ने परमाणु ऊर्जा विभाग रावतभाटा स्थित अस्पताल में काम कर रहे कोरोना कर्मवीर योद्धा डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया। चड्ढा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का उपचार कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाले कोरोना कर्मवीर योद्धा अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी. सरकार, डॉ. कौमल जैन, डॉ. विदर्शना वानखेड़े, डॉ. महेश मोटवानी तथा नर्सिंग स्टाफ सुनंदा, क्रिस्टीना, शिल्पा थूल, हर्श राजपूत, शीला जोशी,  टिंवक्ल विक्टर को स्मृति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अस्पताल के सभी चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाने का कार्य लॉकडाउन से अबतक मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं। इस अवसर पर आर्य विद्वान ओम प्रकाश आर्य ने पूरे विश्व की मंगल कल्याण कामना से वैदिक मंत्रोच्चार किया। आर्य समाज रावतभाटा के कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन के इस अवसर पर उपस्थित कोरोना योद्धा डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ को आर्य समाज कोटा द्वारा तैयार कराए गए फेस शील्ड मास्क डॉक्टर्स को पहनाए गए। सम्मान कार्यक्रम के पश्चात सभी सम्मानितों ने आर्य समाज का आभार व्यक्त किया। डॉ. सरकार ने कहा कि आर्य समाज के सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय हैं। शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 

Arya Samaj Purana Gandhi Nagar distributed food

Corona Vidhvansak Mahayajya