Arya Samaj Distributed Homemade Mask

28 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा के निर्देशन में कोटा में आर्य कार्यकर्ता कोरोना महामारी कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन से अब तक निरंतर प्रतिदिन सेवा सहायता के कई कार्य विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं। इसी क्रम में 28 जून को राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव ने घर में बने मास्क राहगीरों और दुकानदारों को बांटे। आर्य समाज के राधावल्लभ राठौड़ ने बताया कि अर्जुन देव चड्ढा को अनेकों संस्थाओं ने समय-समय पर साफा बांधकर मान सम्मान किया था। सम्मान में मिले इन सांफो से अर्जुनदेव ने मास्क बनवाएं। जिन्हें आर्य समाज के तत्वावधान में कोरोना से बचाव के लिए कोटा नगर में चौराहों पर राहगीरों व दुकानदारों को निशुल्क बांटा गया। पगड़ी से तैयार इन मास्कों को केशवपुरा चौराहे पर भी आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने अर्जुनदेव चड्ढा के सानिध्य में डॉ. वेदप्रकाष गुप्ता, राधावल्लभ राठौड़, लालचंद आर्य, किशन आर्य हरियाणा, रामकंवर हरियाणा वाले और रामभरोस नागर ने बांटा। इस अवसर पर डॉ. वेदप्रकाष गुप्ता ने कहा कि आर्य समाज कोटा में अर्जुनदेव चड्ढा के निर्देशन पर जो समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं उस पर मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। आर्य समाज द्वारा निश्चित रूप से प्राणी मात्र के कल्याण की भावना से कार्य किया जा रहा है।

 

Yajya held Under Ghar Ghar Yajya Campaign

Boycott of Chinese Products