Arya Samaj Donated Animal food to Gaushala

29 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

राजस्थान के कोटा में आर्य समाज कोरोना संकट काल में पिछले 100 दिनों से निरंतर सेवा सहायता के कार्य कर रहा है। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ता प्रतिदिन सेवा के कार्य कर रहे हैं। 29 जून को आर्य समाज कोटा और गायत्री परिवार ट्रस्ट कोटा की ओर से मौजी बाबा धाम गौशाला के लिए खल-चुरी के कट्टे साध्वी महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती को भेंट की गई। इस बारे में अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि आर्य समाज के राधावल्लभ राठौर, किशन आर्य हरियाणा, गायत्री शक्ति पीठ ट्रस्ट कोटा के मुख्य ट्रस्टी जीडी पटेल ने साध्वी जी का केसरिया साफा और केसरिया पटका पहनाकर गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ अभिनंदन किया। इस अवसर पर अर्जुनदेव चड्ढा, जीडी पटेल, राधावल्लभ राठौर और किशन आर्य हरियाणा ने मौजी बाबा धाम स्थित पक्षियों के चुग्गा स्थल पर दाना डाला और चंबल नदी में मछलियों के लिए ज्वार, भूमड़े और आटे की गोलियां बना करके मछलियों को खिलाई। इस अवसर पर साध्वी हेमा सरस्वती ने अपने संबोधन में कहा कि आर्य समाज और गायत्री परिवार जीव मात्र की कल्याण की कामना से कार्य कर रहे हैं। केवल कोरोना के संकट काल में ही नहीं अपितु आर्य समाज हर समय सेवा के कार्य करता रहता है। कोटा में आर्य समाज के अर्जुन देव चड्ढा और गायत्री परिवार में जीडी पटेल दोनों कंधे से कंधा मिलाकर जीव सेवा, मानव सेवा और समाज सेवा में लगे हुए हैं।

 

Corona Krimi Nashak Mahayajya by Arya Samaj

Meeting For Mandir Reconstruction