AVD Honours Prime Minister and Chief Minister

03 Jul 2020
Uttar Pradesh, India
आर्य वीर दल बलरामपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना संकटकाल में अथक परिश्रम करके देश और प्रदेश में कोरोना का कहर नहीं बरपने दिया। इस बड़ी उपलब्धि के लिए आर्य वीर दल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को विशेष रूप से सर्वोच्च कोरोना कमांडो प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। 3 जुलाई को आर्य वीर दल देवीपाटन मंडल कार्यालय ओम भवन बलरामपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कमिश्नर उत्सव आनंद मिश्रा उपस्थित हुए। कार्यक्रम स्थल पर पूर्व कमिश्नर सहित उपस्थित आर्य वीरों ने अलग-अलग पांच हवन कुंड पर बैठकर राष्ट्रीय वेद मंत्रों से आहुतियां डालकर राष्ट्र रक्षा यज्ञ किया। राष्ट्र रक्षा यज्ञ के बाद प्रधानमंत्री जी का प्रशस्ति पत्र सांसद के भतीजे पंकज मिश्रा ने और मुख्यमंत्री जी का प्रशस्ति पत्र प्रधान  विजय शुक्ला जी ने लेकर सांसद और विधायक के पास पहुंचा दिया। अध्यक्षीय भाषण में पूर्व कमिश्नर ने आर्य वीर दल बलरामपुर की ओर से राष्ट्र रक्षा यज्ञ की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस दौरान आर्य वीर दल ने 21 दिवसीय चतुर्वेद महायज्ञ और 11 दिवसीय महर्षि दयानंद ऋषि लंगर चलाया और साथ ही कोरोना योद्धाओं के चारों स्तंभों मीडिया के 21, स्वच्छता के 10, स्वास्थ्य के 11 और महिला पुलिस से लेकर डीआईजी देवीपाटन मंडल सहित 25 सुरक्षा बल को सम्मानित करना बहुत ही प्रसन्नीय कार्य है। आर्य वीर दल के वरिष्ठ संरक्षक सेतुबंध त्रिपाठी ने बताया कि आर्य वीर दल सदैव देश और समाज की सेवा में लगा रहा है और आगे भी लगा रहेगा। तीन जुलाई को हुए कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मैमोरियल सेवा नर्सिंग होम, सिकटीहवा , ललिया, बलरामपुर के डॉ. दिनेश मिश्र और डॉ. सविता मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आर्य अशोक तिवारी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद तिवारी, अंशुमान सिंह, कमल नयन आचार्य, लल्लू मिश्रा, गौरव आर्य आदि का अहम योगदान रहा

Arya Samaj did Sanitisation in Mauji Baba Dham Kota

Children learnt Vedic Sandhya and Yajya During lockdown