Arya samaj Distributed Stationery to children

10 Mar 2020
Telangana, India
आर्य समाज उप्पल

हैदराबाद के उप्पल के आर्य समाज मंदिर और वैदिक सेवा समिति की ओर से लॉकडाउन से पहले 10 मार्च को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरमंद परिवारों के बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियां, पेन, पेंसिल आदि बांटा। उप्पल आर्य समाज के प्रधान वेद सिंधु ने बताया कि तीन स्कूलों के बच्चों को यह सामग्री दी गई। वेद सिंधु ने कहा कि आर्य समाज का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा सुविधाओं के अभाव में पढने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी सोच को चरितार्थ करते हुए आर्य समाज हर जरूरमंद बच्चे की पढाई में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को आगे बढने का अधिकार है।

 

Development of children in Balwadis

Samvardhaks take Blessings from Mahashay ji on Holi