Sahyog Helped to the Needy

19 Jul 2020
Delhi, India
सहयोग

पिछले सप्ताह दिल्ली के शाहबाद डेरी की एक बस्ती में आग लगने के कारण 80 परिवारों के छप्पर जलकर पुरी तरह ख़त्म हो गए। लोगों के सभी ज़रूरती सामान आग में जलकर नष्ट हो गए। बस्ती में सभी लोग कबाड़ बेचने-ख़रीदने का कार्य करते हैं। मासूम बच्चें आग से उजड़े अपने घरों को सँवार भी नही पाए थे कि मौसम की मार ने भी उनकी समस्याओं को बढ़ा दिया। बारिश के कारण बस्ती में जगह कीचड़ व पानी भर गया। ऐसे विकट समय में अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित संस्था ‘सहयोग’ ने आगे बढ़कर बस्ती के लोगों की मदद की। सहयोग ने बस्ती के लोगों को बर्तन,वस्त्र,चप्पल,जुतें आदि भेंट करके मदद की।

Yajya on Hariyali Amavasya

New Initiative by Arya Samaj Yamuna Vihar