Prayavaran Shudhi Mahayajya

31 Aug 2020
Rajasthan, India
आरय समाज वैशाली नगर

31 अगस्त को राजस्थान के जयपुर स्थित आर्य समाज वैशाली नगर, आर्य समाज निर्माण नगर द्वारा पर्यावरण शुद्धि महायज्ञ सावधानीपूर्वक संपन्न हुआ। कोरोना महामारी के चलते किए गए महायज्ञ में अथर्ववेद के विशेष मंत्रों से आहुति दिलाते हुए यज्ञ ब्रह्मा आचार्य रामपाल जी विद्या भास्कर ने कहां कि पर्यावरण को शुद्ध करने का पर्यावरण को संरक्षित करने इस पर्यावरण शुद्धि महायज्ञ के माध्यम से ही हो सकता है। वेदों में वर्णित विशेष सामग्री से यदि हम नियम पूर्वक यज्ञ करते हैं तो निश्चित ही उसका फल हमें जरूर मिलता है। आचार्य जी ने कहां कि श्रद्धा पूर्वक किए हुए कार्यों का फल अच्छा मिलता है इसलिए हमें नित्य प्रति यज्ञ करना चाहिए इससे हमारे मन के अंदर देने का भाव उत्पन्न होता है और देने वाला व्यक्ति हमेशा संसार में पूजनीय होता है, श्रेष्ठ होता है और उसका स्थान हमेशा उच्चतम होता है। यज्ञ पश्चात सुंदर भजनों की प्रस्तुति हुई। इसे सुंदर कार्यक्रम के मुख्य स्रोत श्रीमान अतुल जी अग्रवाल, मंत्री, आर्य समाज सांभर एवं पद्मावती पार्क स्थित योग कक्षा के सभी साधक रहे। कार्यक्रम के समापन पर आर्य समाज द्वारा यज्ञ में उपस्थित अतिथियों को सत्यार्थ प्रकाश पुस्कत भेंट की गई। आर्य समाज वैशाली नगर की ओर से माननीय प्रधान डॉक्टर के के वशिष्ठ, मंत्री श्रीमान हनुमान जी शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश जी, आर्य पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमान रमेश जी आर्य, कार्यकारिणी सदस्य श्री श्रुति धरजी आर्य, श्रीमान हेमंत जी आर्य, बंशीधर आर्य, आर्य समाज निर्माण नगर के प्रधान श्रीमान प्रमोद जी गांधी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Yajya Training Given by Sahyog

Online International Workshop Organized