62nd Varshikotsav

13 Nov 2022
India
आरय समाज नाई की मणडी

आज आर्य समाज नाई की मंडी का 62वां वार्षिकोत्सव आप सभी के अपार समर्थन से सफलता के नये कीर्तिमान बनाते हुए संपन्न हों गया  भव्य मंच बेहतरीन वक्ता और आनंद की प्यासी जनता तीनों ने मिल कर ऐसा समां बांधा की तीनों दिन तालियां ही तालियां बजती रहीं ऐसे भजन ऐसा संकीर्तन ऋषि के प्यारों ने बहुत दिन बाद सुना उसके लिये सभी आर्यजन कंचन कुमार जी के बहुत आभारी रहेंगे सच में आनंद आ गया ! उनके शब्द अभी भी कानों में गूंज रहें हैं ऐ ऋषि तूने हलाहल पीकर जिंदगी दी हैं हर खुशी दी हैं तेरे अहसानों का बदला ना चुका पाएंगे वास्तव में ऋषिवर देव दयानंद का ऋण हम कभी नहीं उतार पाएंगे उनकी शिक्षाओं का प्रचार प्रसार जितना करें कम हैं. पूज्य आचार्य ब्रजेश जी ने तीनों दिन वैदिक सिद्धांतों कों सरल भाषा में आर्यों कों समझाया उनका स्पष्ट संदेश था की केवल प्रवचन सुनने से जीवन नहीं बदलेगा इसके लिये हमें स्वाध्याय करना ही होगा उन्होनें आर्य समाज द्वारा चलाए जा रहें पुस्तकालय से जुड़ने की अपील भी की. हम सबके पूज्य वेद मंदिर मथुरा के अधिष्ठाता आचार्य स्वदेश जी महाराज ने आर्यों कों संगठित होकर प्रचार करने की प्रेरणा दी उन्होनें कहा की लगन हों निष्ठा हों तो किसी कार्य में कभी कोई कमी नहीं पड़ती गुरुकुल वृंदावन व वेद मंदिर में हुआ कायाकल्प इसका प्रमाण हैं उन्होनें जिले के सभी आर्यों से मिलकर एक मासिक कार्यक्रम करने का भी आवाहन किया जिससे संगठन मजबूत हों सकें. आदरणीय अश्वनी जी ने कहा की हम आर्य समाजों के भवनों के रक्षक हैं ना की मालिक और  ऐसे लोग जो भवनों के मालिक बनने का प्रयास करते हैं पद प्रतिष्ठा के लिये ही समाज में आते हैं ऐसे स्वार्थी लोगों कों समाज से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि आर्य समाज जैसी मानव हितैषी संस्था संसार में कोई दूसरी नहीं हैं उन्होनें आर्यों से मिलकर ऋषिवर दयानंद का 199 वां जन्मदिन फरवरी में मिलकर भव्य रूप में मनाने की अपील की जिसका उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया. इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा अगर कोई धन्यवाद का पात्र हैं तो वो है आर्य जनता जो हर तरह से तन मन धन से आर्य समाज नाई की मंडी का सहयोग करती हैं उसे हम पर इतना विश्वास हैं की दूर दूर से आर्यजन सहज भाव से आते हैं इसी कों दिलों का मिलना कहते हैं! इसके लिये आर्य समाज नाई की मंडी आप सभी आर्यों की सदैव ऋणी रहेंगी और इसी प्रकार के श्रेष्ठ कार्यक्रमों कों करते रहने का प्रयास करेंगी. इस आयोजन में आर्य समाज नाई की मंडी ने आर्य कार्यकर्ताओं श्रीमती कांता बंसल जी श्री राहुल आर्य जी श्रीमती मालती अरोरा जी का सम्मान किया जो तीनों ही आर्य समाज के श्रेष्ठ कार्यकर्ता हैं इसके साथ ही पर्यावरणविद डाक्टर शरद गुप्ता जी हिन्दी सेवक डाक्टर मुनीश्वर गुप्ता जी व सहर्ष वैलफेयर सोसाइटी की संगीता शर्मा जी व समाजसेवी ऋषि गुप्ता व मधु गुप्ता जी का सम्मान किया जो हमारा सौभाग्य हैं. इस प्रेरणास्पद आयोजन के लिये अंत में मैं अपनी समाज के सभी सम्मानित सदस्यों का विशेष धन्यवाद करना चाहूंगा जिनके अथक परिश्रम से यें आयोजन संभव हों पाया इस आयोजन में  काका जी भारत भूषण सामा जी सुशील जी ने उम्र की सीमाओं कों पीछे छोड़ते हुए अपना सर्वोत्तम दिया उमेश पाठक जी राजीव खुराना जी प्रभात माहेश्वरी जी का भरपूर योगदान रहा इस आयोजन के प्राण हमारे संयोजक अश्वनी जी ने इस कार्यक्रम कों सुंदर बनाने में अपने समय सामर्थ्य का पूरा योगदान किया हमारे कोषाध्यक्ष विकास आर्य जी ने प्रेरणा कर कर के आर्य समाज के लिये दान इकट्ठा करने का जो कार्य किया उसके लिये उनका विशेष धन्यवाद हैं और अंत में हम सबके प्रेरक प्रधान मनोज खुराना जी का हार्दिक अभिनंदन हैं की उनके नेतृत्व में आर्य समाज नाई की मंडी नित नई ऊंचाइयों कों छू रहा हैं ईश्वर हम सबकों ऐसे ही एक माला बना के ऋषि के कार्यों कों कराते रहें ऐसी कामना हैं. आप सभी आर्यजन का पुनः एक बार हृदय की गहराइयों से हार्दिक अभिनंदन व वंदन की आप हमारा उत्साहवर्धन करते हैं.

 

131st Varshikotsav

71st Varshikotsav