Yajya, Bhajan ev Parvachan

12 Feb 2023
India
आर्य समाज गोरखपुर

महर्षि दयानंद सरस्वती 200वीं जन्म जयंती का समारोह आर्य समाज गोरखपुर मे धूम धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10 बजे वैदिक देव यज्ञ से हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान डॉo जय प्रकाश नरायण एवं उनकी धर्मपत्नी डॉo उषा नारायण रही, सह यजमान श्री एवं श्रीमती मानोज गुप्ता, श्री एवं श्रीमती अमरनाथ शर्मा एवम श्री एवं श्रीमती आर्येन्दु द्विवेदी रहे। यज्ञ के ब्रह्मा के पद को वेद वेदांग गुरुकुल विद्यापीठ आश्रम महर्षि दयानंद नगर, धनपति गंज, सुल्तानपुर के मुख्या धिष्ठाता आचार्य डॉo शिव दत्त पांडेय उपाख्य शुचि शद मुनि जी ने सुशोभित किया। यज्ञ के पश्चात श्री रवींद्र रंगधर जी ने, "वेदों का डंका आलम मे बजवा दिया ऋषि दयानंद ने" यह भजन प्रस्तुत किया, उनका साथ वाद्ययंत्रों पर आदित्य राजन एवं पवन आर्य जी ने दिया। इसके पश्चात विभिन्न आर्य समाजों से पधारे उनके प्रधान, जिला सभा के प्रधान पँo हरिश्चंद्र त्रिपाठी, श्रीमान अमित जी, स्वामी आनन्द मुनि जी एवं अन्य वरिष्ठ आर्य जनो को माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात आचार्य डॉo शिव दत्त पांडेय जी का एक घन्टे का अत्यंत सार गर्भित प्रवचन" महर्षि दयानंद कर्तृत्व एवं कृतित्व" विषय पर संपन्न हुआ। अन्त मे आर्य समाज गोरखपुर (उ0प्रo) के प्रधान डॉo विनय प्राणाचार्य जी ने सभी उपस्थित सम्मानित आमंत्रित उपस्थित सज्जनो का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन अपराह्न 01 बजे सहभोज के साथ हुआ।

 

Gayatri Mahayajya

200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati