Rishi Bodhotsav

19 Feb 2023
India
स्त्री आर्य समाज साकेत

स्त्री आर्य समाज साकेत नई दिल्ली द्वारा ऋषि बोधोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आचार्या डा. सुकामा जी के ब्रह्मत्व में सर्वप्रथम यज्ञ का आयोजन किया गया | तत्पश्चात विश्ववारा कन्या गुरुकुल की  ब्रह्मचारिणियों के भजन व आचार्य वीरेन्द्र जी तथा डा. सुकामा जी के महर्षि दयानन्द जी के संबंध में सारगर्भित प्रवचन हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी का प्रेरणास्पद उद्धबोधन महर्षि दयानन्द जी व आर्य समाज के भावी कार्यक्रमों के संबंध में हुआ जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर आर्य समाज म्यान्मार के प्रधान श्री अशोक क्षेत्रपाल भी उपस्थित थे। आर्य समाज साकेत की ओर से इस अवसर पर सभा मंत्री श्री विनय आर्य व श्री अशोक क्षेत्रपाल का अभिनन्दन भी किया गया तथा डा सुकामा जी को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर आर्य समाज साकेत की ओर से सम्मान पत्र व 51000/-की राशि सभा मंत्री श्री विनय आर्य जी, श्री अशोक क्षेत्रपाल जी, श्रीमती प्रमिला नैयर, श्रीमती ललिता मेहता, श्रीमती आरती भल्ला, श्री धर्मवीर पंवार, डा. पूर्णसिंह डबास, डा. अर्जुन देव तनेजा, कर्नल एस.के. कपूर के हाथों भेंट की गई।

 

Purvanchal Arya Mahasammelan

Yajurved Parayan Yajya