Arya Samaj Provide Masks and Juice Packs to Girls Hostel

02 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

आर्य समाज कोटा कोरोना वायरस संकटकाल में दो माह से विभिन्न संस्थानों में जाकर सेवा और सहायता के अनेकों कार्य कर रहा है। सार्वजनिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के नेतृत्व में आर्य युवा कार्यकर्ता सेवा के कई कार्य कर रहे हैं। सेवा व सहायता के इन्हीं कार्यों के अंतर्गत आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उप प्रधान नरदेव आर्य के नेतृत्व में युवा आर्य कार्यकर्ता किशन आर्य हरियाणा, ओम प्रकाश मीणा, रामभरोस नागर और आर्यन कश्यप ने रंगबाड़ी स्थित तेजस्विनी बालिका गृह में जाकर वहां रह रही बालिकाओं को कपड़े के मास्क व जूस के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर वहां रह रहीं बालिकाओं ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान नरदेव आर्य ने बालिकाओं के स्वर उच्चारण की प्रशंसा की और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ो और आगे बढ़ करके स्वयं का नाम उज्ज्वल करो। इस बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज के प्रांतीय प्रचार प्रभारी ने बताया कि बालिका गृह सरकार के बाल अधिकारिता विभाग से मान्यता प्राप्त है। इस मौके पर बालिका गृह की संचालिका मृदुला बाई ने आर्य समाज का आभार व्यक्त किया।

 

Yajya for protection from coronavirus

Arya Samaj Honoured by Deputy Commissioner