Yajya for protection from coronavirus

03 Jun 2020
Bihar, India
अरश गरकल दयानंद वाणी

बिहार के जरैल में 3 जून को आर्ष गुरुकुल दयानंद वाणी के ब्रह्मचारियों एवं आचार्य ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए यज्ञ किया। यह यज्ञ गुरुकुल के संस्थापक और आयार्च सुशील जी के संयोजन में किया गया। इसमें आचार्य गणेश झा और आचार्य योगी आर्य ने विशेष भूमिका निभाते हुए बच्चों और ग्रामीणों को बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रतिदिन यज्ञ के साथ ही घरेलू काढा पिएं, ऐसा करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढावा मिलता है। शरीर आसानी से बीमारी से लड सकता है। गुरुकुल के संस्थापक सुशील जी ने बताया कि इस दौरान गणमान्य ग्रामीणों को भी बुलाया गया था। साथ ही लॉकडाउन के दौरान मिले दिशा निर्देशों का पालन विशेष रूप से किया गया। यज्ञ के समय दो गज की दूरी रखने और मास्क पहनने पर ध्यान दिया गया था।

 

Ration Distributed to 700 Families in Dimapur

Arya Samaj Provide Masks and Juice Packs to Girls Hostel