Birthday Celebration in Kota

01 Oct 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

आर्य समाज कोटा द्वारा सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चंद्र आर्य का जन्म दिन सेवा एवं सहायता के विभिन्न कार्य करके हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा ने बताया कि विश्व में आर्य समाज की शीर्ष संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चंद्र आर्य का 80वां जन्म दिवस कोटा में सेवा व सहायता के  à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤®à¥‹à¤‚ के आयोजन के साथ मनाया गया।  à¤‡à¤¸ अवसर पर आर्यजनों को संबोधित करते हुए सुरेश चंद्र आर्य ने कहा कि सत्य सनातन वैदिक धर्म का प्रसार हो, प्राणी मात्र का कल्याण व विश्व में शांति रहे। इसके लिए हम सभी महर्षि दयानंद सरस्वती के कार्यों को करते रहें और मेरे जीवन का भी यही उद्देश्य है कि आर्य समाज के कार्यों में मैं समर्पित भाव से लगा रहा हूं। à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि कोटा में अर्जुनदेव चड्ढा के नेतृत्व में धार्मिक सामाजिक आध्यात्मिक व जनकल्याण के सेवा व सहायता के जो कार्य किए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय और अभिनंदनीय हैं। इसके लिए आर्य समाज कोटा के सभी कार्यकर्ताओं वह पदाधिकारियों को शुभकामनाएं तथा आप सभी इसी प्रकार से परोपकार के कार्य करते रहें। सुरेश चंद्र आर्य के जन्म दिवस के अवसर पर आर्य समाज कोटा के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम प्रातःकाल आर. सी. आर्य के ब्रह्मत्व में महावीर नगर लाइब्रेरी पार्क मे यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर परम पिता परमेश्वर से सुरेश चन्द्र आर्य के शतायु होने की कामना करते हुए प्रार्थना की गई। यज्ञ में आर्य समाज महावीर नगर के प्रधान रामचरण आर्य, मंत्री राधावल्लभ राठौड़, किशन आर्य हरियाणा ,राजेंद्र गुप्ता, विष्णु गर्ग, अनीता अग्रवाल ,रामभरोस नागर, घासी लाल , विमलेश आर्य ने सम्मिलित हो आहुतियां प्रदान की। आर्य समाज के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा के नेतृत्व में रंगबाड़ी स्थित निराश्रित बाल गृह मधुर स्मृति पहुंचे और निराश्रित बच्चों को बिस्किट, चिप्स और खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए निराश्रित बालग्रह के बच्चों द्वारा सस्वर गायत्री मंत्र का सामूहिक रूप से पाठ किया गया और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आर्य समाज कोटा के कार्यकर्ताओं ने खड़े गणेश जी मंदिर सर्किल स्थित गौशाला में सुरेश चंद्र आर्य के जन्म दिवस के अवसर पर गायों को खलचुरी एवं हरा चारा खिलाया । आर्य कार्यकर्ता ने वीर सावरकर नगर स्थित कुष्ठ रोग बस्ती में कुष्ठ रोगी परिवारों को खाद्यान्न के पैकेट और चादरें वितरित की। आर्य कार्यकर्ता ने शिखा अदालक्खा , कीर्ति चड्ढा, मानसी चड्ढा और राजीव आर्य ने कोटा एरोड्रम के सामने हनुमान मंदिर परिसर मे तिपहिया साइकिल पर चलने वाले दिव्यांग जनों को बिस्किट व चिप्स के पैकेट तथा चादरे प्रदान की। सुरेश चंद्र आर्य के जन्म दिवस के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद निर्धन परिवारों को आटे के कट्टे व खाद्यान्न किट दिए गए।

 

 

Online Mokshda Gayatri Yajya

Shat Shat Naman by DAPS