Essential Goods Distributed to 600 Families

10 Nov 2020
Odisha, India
गरकल हरिपर जनवानी

ओडिशा के नुआपड़ा जिला के गोडफुला पंचायत के गांवों में 600 परिवारों को आवश्यक सामान वितरण किया गया। प्रतापमल बगड़िया चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गुरुकुल हरिपुर द्वारा प्रत्येक परिवार को 25 किलो चावल और एक-एक साड़ी वितरित की गई। गुरुकुल हरिपुर के संस्थापक डा. सुदर्शन देव आचार्य के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर निवासी समाजसेवी विजय कुमार लाहोटी, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रसन्न पाढ़ी, गोडफुला सरपंच हरि माझी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुकुल के आचार्य दिलीप कुमार जिज्ञासु, व्यासदेव प्रधान और स्थानीय लोगों का योगदान रहा। आपको बता दे कि 2010 में स्थापना के बाद से गुरुकुल हरिपुर आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है।

 

Clothes Distributed in Sundar Nagari

AVDs Permanent Training Centre in MP