200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati
								
										12 Feb 2023
										
																														India
										सारà¥à¤µà¤¦à¥‡à¤¶à¤¿à¤• आरà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¨à¤¿à¤§à¤¿ सà¤à¤¾ 
 
									
12 फरवरी, 2024 को महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200वें जन्मोत्सव ज्ञान ज्योति पर्व - स्मरणोत्सव में भाग लेने भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी टंकारा पधारीं।
राष्ट्रपति जी ने समारोह स्थल-करसन जी के आंगन में निर्मित यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुति दी और समस्त प्राणियों के कल्याण की मंगल कामना व्यक्त की। गुजरात के माननीय राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल जी ने भी आहुति दी। इस मंगल अवसर पर पाणिनि कन्या गुरुकुल वाराणसी के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और महानुभावों ने वैदिक मंत्रोच्चार किए।

























