Dwarka Singh
(Sheoganj, Rajasthan, India)
04 February 2021
आर्य जगत् के सुप्रसिद्ध युवा वैदिक विद्वान् एवं आर्य प्रतिनिधि सभा बलिया के प्रधान आचार्य ज्ञान प्रकाश वैदिक के पिता श्री द्वारिका सिंह आर्य का आकास्मिक निधन 4 फरवरी 2021 को दोपहर 1:00 हो गया | वेद प्रचार सेवा समिति और आर्य समाज सहतवार के सक्रिय कार्यकर्ता तथा निष्ठावान् ऋषि भक्त थे जिन्होंने अपने क्षेत्र में सर्वप्रथम अपने ही पुत्र को गुरुकुल में पढ़ा कर वैदिक धर्म के लिए समर्पित किया था | परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें।