Plantation of Medicinal Plants in Ashok Park

22 Jul 2016
Rajasthan, India
आरय समाज विजञान नगर

कोटा, 22 जुलाई। वृक्ष देते हैं हमें प्राणवायु। अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनको पेड बनाने का संकल्प लेकर हम आने वाली पीढी को शुद्ध पर्यावरण विरासत में दें। उक्त विचार आज विज्ञान नगर में स्थित अशोक पार्क में औषधीय पौधे लगाते हुए आर्य समाज के जिला प्रधान अर्जुन देव चड्ढा ने व्यक्त किए।

अशोक पार्क में प्रातः भ्रमण करने वाले मोहन लाल खण्डेलवाल, कुंज बिहारी खण्डेलवाल, कमलेश जी मित्तल, आर.के. वर्मा, गुलशन कुमार गैरा, राजेंद्र भटनागर, महेश कुमार देबु आदि ने रूद्राक्ष, बेलपत्र गुग्गल के पौधे लगांये।

सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण गायत्री मंत्रोच्चार के साथ किया। औषधीय पौधे आर्य समाज जिला सभा द्वारा उपलब्ध करवाये गए।

अशोक पार्क के विकास में पूर्ण निष्ठा व समर्पण से देखभाल कर रहे कुंज बिहारी खण्डेलवाल को सभी ने प्रसंसनीय बताया।

One Day Seminar held of Delhi ‘s Arya Purohit, Dharmcharya Mahnubhav

Plantation of Medicinal Plants in Arya Samaj Rawatbhata