Folder Release of Dayanand Bal Shiksha Yojna

05 Mar 2018
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

आर्य समाज जिला सभा कोटा एवं गुरु विरजानन्द पब्लिक स्कूल रोझड़ी द्वारा प्रारम्भ की गई दयानन्द बाल शिक्षा योजना के फोल्डर का यूआईटी कोटा के अध्यक्ष राम कुमार मेहता ने विमोचन किया।

योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए निदेशक विनोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि इसके अन्तर्गत क्षेत्र के प्रतिभाशाली à¤¬à¤¾à¤²à¤•-बालिकाओं के लिए कक्षा 5वीं एवं 8वीं स्तर पर एक परीक्षा आयोजित की जायेगी इस परीक्षा में चयनित बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षण हेतु अनुदान दिया जायेगा। परीक्षा में विभिन्न विषयों के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, आर्य समाज के सिद्धान्तों से जुड़े प्रश्नों का समावेश किया जायेगा। योजना का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें उचित अवसर प्रदान करना है।

- प्रधान, कोटा सभा

 

Establishment of new Arya Samaj in Chapra

Vedic Vatsalya Dham completed in tribal area of Gujarat