14 days Upanishad Camp in Gurukul Pondha

21 Aug 2020
Uttarakhand, India
शरीमद दयानंद आरष जयोतिरमठ गरकल

पूज्य स्वामी देवव्रत सरस्वती जी के मार्गदर्शन में गुरुकुल पौन्धा देहरादून में 14 दिवसीय उपनिषद् अध्ययन और आर्यवीर दल का शाखानायक व उप​व्यायाम शिक्षक श्रेणी का प्रशिक्षण का समापन 21 अगस्त को हुआ।  शिविर में प्रतिदिन प्रात: ध्यान की कक्षाओं का संचालन किया गया, जिसमें ब्रह्मचारियों को पंचकोष एवं प्रत्याहार साधना का अभ्यास कराया गया। बृहदारण्यक एवं श्वेताश्वेतर उपनिषद् का अध्ययन कराया गया। सांयकालीन सत्र में 12 छात्रों को उपव्यायाम शिक्षक तथा 20 छात्रों को शाखानायक श्रेणी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रतिदिन 'व्यक्तित्व विकास' विषय पर चर्चा की गयी । शिविर समापन के अवसर पर स्वामी देवव्रत जी द्वारा लिखित पुस्तिका 'प्रेरणा'- युवाओं की समस्या एवं समाधान का विमोचन किया गया। प्रस्तुत पुस्तिका का प्रकाशन माटा परिवार के सौजन्य से गुरुकुल पौन्धा देहरादून द्वारा किया गया है। पुस्तिका में सदा उत्साहित रहने के उपाय, जीवन में सफ़लता कैसे प्राप्त केरें?, सही निर्णय कैसे लें ? आदि 25 विषयों पर मार्गदर्शन किया गया है।

 

Arjun Dev Chadha Appointed Member of SAPS

Gurukul Girls Took New Yajyopavit