Gurukul kangris Student Will be Honored by President

06 Sep 2020
Uttarakhand, India
गरकल कांगड़ी विशवविदयालय

अखिल भारतीय छात्र संसद द्वारा इंडियाज नेक्स्ट लीडर कॉन्क्लेव में उत्तराखण्ड से हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र गौतम खट्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में देश भर के 300 से अधिक युवाओं को आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला के अंतर्गत भारतीय राजनीति, संसदीय प्रणाली, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका एवं राष्ट्रीय सुरक्षा इत्यादि विषयों पर सभी छात्रों से विचार आमंत्रित किए गए थे। 3 दिन तक चली इस विस्तृत कार्यक्रम में अतिथि के रुप में लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ, मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, डीजी प्रशांत जानी एवं मौलाना कल्बे रुशैद आदि उपस्थित रहे। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया था। प्रथम चरण में प्रतिभाग करने वाले 300 युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ 20 युवाओं का चयन कर उन्हें द्वितीय चरण में भेजा गया। अंतिम चरण में तीन युवाओं का चयन हुआ जिसमें प्रथम स्थान उत्तराखण्ड से हरिद्वार के गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र गौतम खट्टर ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान राजस्थान की आद्विका देवांशी और तृतीय स्थान उत्तरप्रदेश के देव भाटिया ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गौतम खट्टर को उपहार स्वरूप भारत भ्रमण का पैकेज प्रदान किया जाएगा जिसके अंतर्गत उन्हें  महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा सम्मानित भी किया जाना है। अखिल भारतीय छात्र संसद के राष्ट्रीय महासचिव रतिन भट्ट ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी और बताया उनके इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं में राजनीतिक रूचि पैदा करना है, भारत का युवा कैसे राजनीति में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है और वैश्विक पटल पर राष्ट्र को गौरवान्वित करने में अहम किरदार अदा कर सकता है इन्हीं मूल्यों को स्थापित करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, गौतम खट्टर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि संपूर्ण भारत के युवाओं से चर्चा परिचर्चा का अवसर इस छात्र संसद कार्यक्रम के माध्यम से मुझे प्राप्त हुआ मैं सभी युवा साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया, ऐसा अवसर बहुत कम होता है जब विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न भाषाओं के विभिन्न सोच के युवा एकत्रित हो एक मंच पर अपने विचारों का आदान प्रदान करें छात्र संसद ने मुझे प्रथम विजेता के रूप में चुना। यह उपलब्धि मैं अपने विश्वविद्यालय गुरूकुल कांगड़ी हरिद्वार को समर्पित करना चाहता हूँ जहाँ मुझे अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से यह अवसर प्राप्त हुआ साथ ही मैं छात्र संसद के आयोजकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा।

 

Ayurvedic Kadha Distributed

Teachers Honored on Teachers Day